अंबिकापुर

Huge road accident: 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों की मौत

Huge road accident: अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर खडग़वां के पास शाम को हुआ हादसा, तीनों को गंभीर हालत में भेजा गया था मेडिकल कॉलेज अस्पताल

2 min read
Death in road accident

अंबिकापुर. अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर खडग़वां से लगे जंगल में गुरुवार की शाम तेज रफ्तार 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे (Huge road accident) में 3 युवकों की मौत हो गई। खबर मिलते ही खडग़वां पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर खडग़वां चौकी से लगे जंगल में गुरुवार की शाम करीब 5 बजे दो बाइक सवारों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत (Huge road accident) हो गई। एक बाइक में प्रतापपुर निवासी 2 युवक जबकि दूसरे में छत्तरपुर निवासी एक युवक सवार था।

Accidental bike

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही खडग़वां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने तीनों को मृत (Huge road accident) घोषित कर दिया।

Huge road accident: मृतकों की हुई पहचान

हादसे (Huge road accident) में मृत तीन युवकों में 2 की पहचान हो गई है। एक बाइक में सवार 2 युवक प्रतापपुर निवासी ओम सारथी व पुनीत काशी उर्फ बिट्टू हैं। जबकि दूसरी बाइक में सवार युवक ग्राम छत्तरपुर का बताया जा रहा है। तीनों का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया गया है।

Updated on:
27 Mar 2025 08:42 pm
Published on:
27 Mar 2025 08:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर