5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Girlfriend commits suicide: गर्भवती युवती ने की थी आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- जयप्रकाश के कारण दे रही हूं जान

Girlfriend commits suicide: प्रेम प्रसंग में युवती के गर्भवती होने के बाद प्रेमी ने शादी करने से कर दिया था इनकार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification
Girlfriend commits suicide: गर्भवती युवती ने की थी आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- जयप्रकाश के कारण दे रही हूं जान

Demo pic

अंबिकापुर. राजपुर थाना क्षेत्र में एक गर्भवती युवती की आत्महत्या (Girlfriend commits suicide) के मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया है। दरअसल प्रेम संबंध के दौरान युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने गर्भ में मौजूूद बच्चे को अपना न बताते हुए शादी करने से इनकार कर दिया था। इससे क्षुब्ध होकर युवती ने आत्महत्या कर ली थी।

बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक गर्भवती युवती ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। मृतका ने सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं जयप्रकाश (Girlfriend commits suicide) के कारण जान दे रही हूं और उसकी ही वजह से गर्भवती हुई हूं। मामले में राजपुर पुलिस ने जांच करते हुए मृतका के मोबाइल की जांच की तो उसमें वाट्सएप चैट मिला।

यह चैट युवती ने पतरापारा निवासी जयप्रकाश कौशिक उर्फ पिन्टू पिता चंदन कौशिक 19 वर्ष से किया था। चैट में युवती ने लिखा था कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और तुम किसी और लडक़ी से बातचीत करते हो।

इस आधार (Girlfriend commits suicide) पर पुलिस ने विवेचना आगे बढ़ाई तो पता चला कि प्रेमप्रकाश से लंबे समय से प्रेम संबंध होने के दौरान ही मृतका गर्भवती हो गई थी।

यह भी पढ़ें:Rape and murder: युवती से पहले बनाया शारीरिक संबंध, फिर पत्थर से सिर कुचलकर कर दी थी हत्या, शादीशुदा प्रेमी गिरफ्तार

Girlfriend commits suicide: शादी से किया इनकार

इधर प्रेमप्रकाश गर्भ में मौजूद बच्चे को अपना न बताते हुए शादी करने से इंकार कर रहा था। इस बात से मृतका मानसिक रूप से काफी परेशान थी और सामाजिक लोक-लाज के भय से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या (Girlfriend commits suicide) कर ली।

यह भी पढ़ें:Bad touch to girl students: 9 छात्राओं को बैड टच करने वाले प्रधानपाठक को मिली ये सजा, जांच टीम को छात्राओं ने बताई करतूत

पुलिस ने भेजा जेल

मामले (Girlfriend commits suicide) की जांच के बाद राजपुर पुलिस ने धारा 108 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी जयप्रकाश कौशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक रिंकू गुप्ता, राजेन्द्र धु्रव व आरक्षक अमृत सिंह शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग