अंबिकापुर

Huge road accident: स्कॉर्पियो हादसा: पति-पत्नी व बेटी समेत 8 लोगों की मौत, दिवाली मनाकर लौटते हुई अनहोनी

Huge road accident: राजपुर-कुसमी मार्ग पर लडुवा धर्मकांटा के पास खेत में स्थित डबरी में पलट गई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, वाहन के सभी दरवाजे हो गए थे लॉक, जेसीबी से निकाली गई स्कॉर्पियो

4 min read
Rescue after accident

अंबिकापुर। Huge road accident: दिवाली का त्योहार मनाकर शनिवार की रात घर लौट रहे स्कॉर्पियो सवार 8 लोगों के साथ रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कुसमी-राजपुर मार्ग पर राजपुर से लगे ग्राम लडुवा के पास अनियंत्रित होकर खेत में बने डबरी में गिर गई। हादसे (Huge road accident) में उसमें सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक परिवार के 3 सदस्य तथा दूसरे परिवार के 4 सदस्य शामिल थे। वहीं ड्राइवर ने इलाज के दौरान अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीएम पश्चात रविवार को सभी मृतकों का शव उनके परिजन को सौंप दिया गया।

Accidental scorpio

सूरजपुर जिला निवासी संजय मुंडा पिता वासुदेव अपनी पत्नी चंद्रावती व बेटी कृति के साथ दिवाली का त्योहार मनाने बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लरिमा गए थे। शनिवार की रात तीनों स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 डीपी-6255 में सवार होकर वे सूरजपुर (Huge road accident) लौट रहे थे।

स्कॉर्पियो में लरिमा गांव के ही एक ही परिवार के 4 और लोग सवार थे। जबकि ड्राइवर मुकेश दास उन्हें ला रहा था। रात करीब 8.30 बजे स्कॉर्पियो राजपुर से लगे ग्राम लडुवा स्थित धर्मकांटा के पास पहुंची ही थी कि ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो खेत में पानी से भरी डबरी (Huge road accident) में जा गिरी। डबरी में करीब 10 फीट पानी भरा था। इससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल था।

Ambulance on the spot

6 लोगों का वाहन से निकाला गया शव

घटनास्थल के पास इक्का-दुक्का घर होने की वजह से सडक़ हादसे (Huge road accident) का पता तत्काल नहीं चल सका। घटना के आधे-पौन घंटे बाद सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं एसडीएम व तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरु किया जा सका।

Scorpio

पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो के भीतर से पति-पत्नी व मासूम बेटी समेत 6 लोगों का शव बाहर निकाला गया। वहीं घायल ड्राइवर को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

देर रात युवक का डबरी में मिला शव

प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जेसीबी मंगाकर स्कॉर्पियो (Huge road accident) को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो के सभी दरवाजे ऑटोमैटिक लॉक हो गए थे, इस वजह से कोई बाहर नहीं निकल सका और मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। इधर स्कॉर्पियो सवार युवक अवनीत वाहन में नहीं मिला।

Young man dead body

टीम द्वारा उसकी भी तलाश की जा रही थी। इसी बीच देर रात उसका शव डबरी के भीतर से निकाला गया। इधर ड्राइवर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

Huge road accident: ये हैं 8 मृतक

  • संजय मुंडा पिता वासुदेव
  • चंद्रावति पति संजय मुंडा
  • कृति पिता संजय मुंडा
  • उदयनाथ पिता रामेश्वर
  • मंगल दास पिता घनश्याम मुंडा
  • भूपेंद्र पिता हरिलाल
  • अवनीत 18 वर्ष
  • मुकेश दास, ड्राइवर
Scorpio removed from Dabari

विधायक भी पहुंचीं अस्पताल

इधर घटना (Huge road accident) की सूचना मिलने पर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा भी राजपुर अस्पताल पहुंची थीं। उन्होंने घटना को लेकर शोक जताया है।

बताया जा रहा है कि संजय मुंडा सामने की सीट पर जबकि उसकी पत्नी व बेटी बीच वाली सीट पर मृत अवस्था में मिले। वहीं पीछे की सीट पर 3 लोगों का शव पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे।

पीएम के बाद परिजन को सौंपा गया शव

हादसे में मृत 8 लोगों का शव (Huge road accident) उनके परिजनों को रविवार को सौंपा गया। हादसे में 3 परिवारों की दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई हैं। दोपहर बाद सभी का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

Published on:
03 Nov 2024 03:29 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर