अंबिकापुर

Independence Day 2025: फाइनल रिहर्सल: कलेक्टर-एसपी ने किया परेड का निरीक्षण, मंत्री नेताम करेंगे ध्वजारोहण

Independence Day 2025: शहर के पुलिस लाइन मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम, कृषि मंत्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि

2 min read
Final Rehearsal in Police ground Ambikapur (Photo source- PRO)

अंबिकापुर।स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day 2025) का आयोजन पुलिस ग्राउंड अंबिकापुर में किया जाएगा। यहां मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ध्वजारोहण करेंगे। बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल का कलेक्टर विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए अपर कलेक्टर सुनील नायक ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। पुलिस एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) समारोह में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, परेड टू आईसी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, जिला बल पुलिस प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, जिला बल महिला प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, नगर सैनिक बल पुरुष प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, नगर सैनिक बल महिला प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक शौकीलाल राज सहित विभिन्न विद्यालयों के प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में परेड किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Indian Army: देशभक्ति का जज्बा ऐसा कि एक ही गांव के 17 युवा आर्मी में दे रहे सेवा, एक की राष्ट्रपति भवन में ड्यूटी

Final Rehearsal in Police ground Ambikapur (Photo source- PRO)

कलेक्टर विलास भोसकर ने समारोह (Independence Day 2025) की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गरिमामय आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने व्यवस्थित बैठक व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बेरिकेटिंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इस अवसर (Independence Day 2025) पर जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Independence Day 2025: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

मुख्य समारोह (Independence Day 2025) में पुलिस बैंड परेड, पुलिस जवानों एवं स्कूली विद्यार्थियों की पीटी परेड के साथ स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

Final Rehearsal in Police ground Ambikapur (Photo source- PRO)

इसमें आशा निकुंज, कार्मेल स्कूल, होलीक्रॉस स्कूल, सरस्वती स्कूल एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत करेंगे। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) समारोह में शहीद वीर जवानों के परिवारों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा।

Published on:
14 Aug 2025 03:43 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर