अंबिकापुर

Latest murder case: घर में बल्ब जलाने की बात पर हो गया विवाद, फिर पत्नी ने पति को उतार दिया मौत के घाट

Latest murder case: भार ढोने वाले बांस के बहिंगा से पहले तो पति को पीटा, फिर गर्दन पर बार-बार दांत से काटकर मार डाला, बड़े भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

2 min read
Wife arrested

अंबिकापुर. Latest murder case: घर में बिजली जलाने की बात को लेकर 6 सितंबर की रात पति-पत्नी में विवाद हो गया। इस दौरान पत्नी ने बांस के बहिंगा से पति की बेदम पिटाई की। वहीं गर्दन में दांत से काट कर उसे मौत (Latest murder case) के घाट उतार दिया। मृतक का बड़ा भाई बीच-बचाव कर उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लॉक के रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बटवाही निवासी दिलसाय नागेश 30 वर्ष का 6 सितंबर की रात को बल्ब जलाने की बात को लेकर पत्नी पनमेश्वरी से विवाद (Latest murder case) हो गया। पति-पत्नी के बीच विवाद होता देख दिलसाय का बड़ा भाई साजाराम नागेश वहां आया और उनके बच्चों को लेकर अपने घर चला गया।

Wife arrested

इसके बाद रात करीब 10 बजे मारपीट की आवाज सुनकर साजाराम वहां पहुंचा। उसने देखा कि पनमेश्वरी पति दिलसाय को बांस के बहिंगा से मार रही थी और गर्दन में दांत काट रही थी।

इस दौरान दिलसाय अचेत अवस्था में पलंग पर गिरा पड़ा था। भाई साजाराम बीच-बचाव कर उसे इलाज के लिए रघुनाथपुर अस्पताल ले गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत (Latest murder case) घोषित कर दिया।

Latest murder case: भाई ने थाने में लिखाई रिपोर्ट

मृतक के भाई साजाराम ने मामले (Latest murder case) की जानकारी रघुनाथपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने आरोपी पत्नी पनमेश्वरी नागेश (25) निवासी ग्राम बटवाही खसोखीपारा को गिरफ्तार कर धारा 103(1) बीएनएस के तहत जेल दाखिल कर दिया है।

Wife arrested

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई (Latest murder case) में चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, महिला आरक्षक संपति भगत, आरक्षक राकेश एक्का, अरविंद तिवारी , हरिलाल सिंह पैकरा व रविन्द्र निकुंज शामिल रहे।

Updated on:
08 Sept 2024 09:05 pm
Published on:
08 Sept 2024 08:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर