अंबिकापुर

Latest road accident: एनएच पर खड़े ट्रक से टकरा गई स्कूटी, 2 लोगों की मौत, मृतकों में सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर भी शामिल

Latest road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर शाम को हुआ हादसा, पुलिस ने शवों को बरामद कर पहुंचाया अस्पताल, परिजनों में पसरा मातम

2 min read
Dead body on NH

लखनपुर। Latest road accident: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम रजपुरी कला के पास शनिवार की शाम स्कूटी सवार 2 व्यक्ति सडक़ किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराए। सिर में गंभीर चोट (Latest road accident) लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 बेलदगी रोड निवासी कृष्ण कुमार तिवारी सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर थे। वे वार्ड क्रमांक 5 निवासी असगर अंसारी के साथ शनिवार की शाम करीब 6 बजे स्कूटी (Latest road accident) से कहीं जा रहे थे।

दोनों अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच क्रमांक 130 पर लखनपुर से लगे ग्राम रजपुरी कला के पास पहुंचे ही थे कि सडक़ किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गए।

Dead body of both man

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी जहां ट्रक के नीचे घुस गई, वहीं दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। इससे दोनों की मौके पर ही मौत (Latest road accident) हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी।

Latest road accident: पुलिस ने शवों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों का शव (Latest road accident) बरामद कर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना की सूचना दोनों के परिजनों को भी दी गई।

Dead body on NH

सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे। यहां दोनों के शवों को देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रविवार को पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

Published on:
19 Oct 2024 07:36 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर