Mayor tasted hospital food: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले भोजन समेत साफ-सफाई व्यवस्था का महापौर ने किया निरीक्षण
अंबिकापुर. अंबिकापुर निगम की नवनिर्वाचित मेयर मंजूषा भगत हर दिन शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का स्वाद चखा (Mayor tasted hospital food) और साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन की तारीफ करते हुए कहा कि स्वाद बढिय़ा है, मरीजों के खाने लायक है। मेयर के साथ निगम सभापति, एमआईसी सदस्य व पीडब्ल्यूडी व जल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
मेयर मंजूषा भगत (Mayor tasted hospital food) व सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और सडक़, पानी, नाली का जायजा लिया। उनके साथ एमआईसी सदस्यों के अलावा नगर निगम के पीडब्ल्यूडी, जल विभाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। महापौर, सभापति के अस्पताल पहुंचने पर डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या, सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी, अस्पताल सलाहकार ने उनका स्वागत किया।
गर्मी के समय अस्पताल में पानी की समस्या को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने महापौर और सभापति से अस्पताल का कनेक्शन अमृत योजना अंतर्गत जोडऩे की मांग की। इस पर निगम के अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में 3 टाइम पानी की सप्लाई की जाती है।
चूंकि मणिपुर की पानी टंकी की क्षमता कम है इस कारण से ज्यादा समय तक पानी देने में परेशानी आ रही है। पुराना बस स्टैंड में नई पानी की टंकी (Mayor tasted hospital food) का निर्माण पूरा हो जाने पर यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। महापौर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पार्षद ममता तिवारी, किरण साहू, अशोक सोनवानी, जितेंद्र सोनी, राहुल त्रिपाठी, अभय साहू, अनिल तिवारी, आकाश गुप्ता, सत्यम ,ननकू, मिथिलेश, रंजीत सहित अन्य मौजूद थे।
अस्पताल पहुंचने के बाद मेयर व सभापति किचन में पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन की जानकारी ली। इस दौरान मेयर ने खुद खाना चखा (Mayor tasted hospital food) और उसकी तारीफ की। निरीक्षण के बाद मेयर ने कहा कि खाना मरीजों के खाने लायक है, बहुत बढिय़ा है।
उन्होंने कहा कि किचन की साफ-सफाई व्यवस्था भी काफी अच्छी दिखी। इसके बाद उन्होंने अस्पताल परिसर की सडक़ों का भी जायजा लिया। सडक़ की जर्जर स्थिति को देखते हुए उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को 2 महीने में सडक़ की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
अस्पताल परिसर (Mayor tasted hospital food) सहित मुख्य मार्ग में साफ-सफाई को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने महापौर से मांग करते हुए कहा कि अस्पताल में सफाई कर्मियों की कमी है। इस कारण थोड़ी दिक्कत आ रही है।
नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा अगर मुख्य मार्ग और परिसर में सफाई में सहयोग कर दिया जाएगा तो अस्पताल और स्वच्छ हो सकता है। महापौर में साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों को निर्देश देने अस्पताल अधीक्षक को आश्वासन दिया है।