अंबिकापुर

Mayor tasted hospital food: Video: मेयर पहुंचीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के किचन, चखा खाना, बोलीं- बढिय़ा है स्वाद

Mayor tasted hospital food: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले भोजन समेत साफ-सफाई व्यवस्था का महापौर ने किया निरीक्षण

3 min read
Mayor tasted food

अंबिकापुर. अंबिकापुर निगम की नवनिर्वाचित मेयर मंजूषा भगत हर दिन शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का स्वाद चखा (Mayor tasted hospital food) और साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन की तारीफ करते हुए कहा कि स्वाद बढिय़ा है, मरीजों के खाने लायक है। मेयर के साथ निगम सभापति, एमआईसी सदस्य व पीडब्ल्यूडी व जल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मेयर मंजूषा भगत (Mayor tasted hospital food) व सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और सडक़, पानी, नाली का जायजा लिया। उनके साथ एमआईसी सदस्यों के अलावा नगर निगम के पीडब्ल्यूडी, जल विभाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। महापौर, सभापति के अस्पताल पहुंचने पर डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या, सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी, अस्पताल सलाहकार ने उनका स्वागत किया।

Mayor in Medical college hospital

गर्मी के समय अस्पताल में पानी की समस्या को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने महापौर और सभापति से अस्पताल का कनेक्शन अमृत योजना अंतर्गत जोडऩे की मांग की। इस पर निगम के अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में 3 टाइम पानी की सप्लाई की जाती है।

चूंकि मणिपुर की पानी टंकी की क्षमता कम है इस कारण से ज्यादा समय तक पानी देने में परेशानी आ रही है। पुराना बस स्टैंड में नई पानी की टंकी (Mayor tasted hospital food) का निर्माण पूरा हो जाने पर यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। महापौर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इस दौरान पार्षद ममता तिवारी, किरण साहू, अशोक सोनवानी, जितेंद्र सोनी, राहुल त्रिपाठी, अभय साहू, अनिल तिवारी, आकाश गुप्ता, सत्यम ,ननकू, मिथिलेश, रंजीत सहित अन्य मौजूद थे।

Mayor tasted hospital food: भोजन का चखा स्वाद

अस्पताल पहुंचने के बाद मेयर व सभापति किचन में पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन की जानकारी ली। इस दौरान मेयर ने खुद खाना चखा (Mayor tasted hospital food) और उसकी तारीफ की। निरीक्षण के बाद मेयर ने कहा कि खाना मरीजों के खाने लायक है, बहुत बढिय़ा है।

Mayor reached in hospital kitchen

उन्होंने कहा कि किचन की साफ-सफाई व्यवस्था भी काफी अच्छी दिखी। इसके बाद उन्होंने अस्पताल परिसर की सडक़ों का भी जायजा लिया। सडक़ की जर्जर स्थिति को देखते हुए उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को 2 महीने में सडक़ की मरम्मत करने के निर्देश दिए।

साफ-सफाई के दिए निर्देश

अस्पताल परिसर (Mayor tasted hospital food) सहित मुख्य मार्ग में साफ-सफाई को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने महापौर से मांग करते हुए कहा कि अस्पताल में सफाई कर्मियों की कमी है। इस कारण थोड़ी दिक्कत आ रही है।

नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा अगर मुख्य मार्ग और परिसर में सफाई में सहयोग कर दिया जाएगा तो अस्पताल और स्वच्छ हो सकता है। महापौर में साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों को निर्देश देने अस्पताल अधीक्षक को आश्वासन दिया है।

Updated on:
27 Mar 2025 06:40 pm
Published on:
27 Mar 2025 06:29 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर