अंबिकापुर

Minister angry: बैठक में भडक़े वन मंत्री, बोले- जितना खर्च, उतने नहीं हो रहे काम, अधिकारी पड़ गए हैं ढीले, दी ये चेतावनी

Minister angry: मंत्री केदार कश्यप ने वन व जल संसाधन विभाग की ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को कहा कि काम में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

3 min read
Forest minister in meeting

अंबिकापुर. वन मंत्री केदार कश्यप ने बुधवार को वन व जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय बैठक ली। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री (Minister angry) ने अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि आम जन की सुविधा एवं कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जितना खर्च हो रहा है, उस अनुसार जमीनी स्तर पर काम नहीं हो रहे हैं। सीनियर अधिकारी ढीले पड़ गए हैं। अधिकारी ठेकेदारों के लिए काम नहीं करें बल्कि ठेकेदारों से काम कराएं।

बैठक में विशेष सचिव टोप्पो ने बताया कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाकर सरगुजा संभाग के सभी जिलों का दौरा कर विभिन्न कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने शेड्यूल बनाकर साइट निरीक्षण (Minister angry) करने भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Officers in meeting

बैठक में विधायकों द्वारा घुनघुट्टा परियोजना द्वारा अंतिम छोर तक पानी पहुंचने और बांकी डेम में जल की निरंतर उपलब्धता हेतु अधोसंरचना निर्माण की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। इस पर मंत्री कश्यप ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। बैठक (Minister angry) में घुनघुट्टा जलाशय के किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की गई।

बैठक में सांसद चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, कलेक्टर विलास भोसकर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीनिवास राव, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव प्रेम कुमार, सीसीएफ सरगुजा माथेश्वरन, केआर बड़ाइक सहित सरगुजा वृत्त के समस्त डीएफओ एवं एसडीओ उपस्थित रहे।

Minister angry: मैनपाट में विकसित किया जाएगा इको टूरिज्म

वन मंत्री केदार कश्यप (Minister angry) ने कहा कि शासन द्वारा वर्तमान में 67 लघु वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने मैनपाट में इको टूरिज्म को विकसित किए जाने कार्ययोजना बनाने अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही संभाग के अन्य क्षेत्रों में भी इसकी संभावनाओं पर काम किए जाने की बात कही।

Forest minister meeting

उन्होंने सरगुजा वन वृत अंतर्गत स्वीकृत खदानों की जानकारी ली और इन खदानों की संचालक संस्थाओं द्वारा सीएसआर गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए जिससे आसपास के गांवों में लोगों को मूलभूत सुविधाओं, रोजगार आदि में प्राथमिकता से मदद मिले।

उन्होंने अवैध वन कटाई और लकड़ी तस्करी (Minister angry) पर सख्ती से नजर रखने और कार्रवाई के विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों में अतिक्रमण को प्रभावी तौर पर रोकने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें और ग्रामीणों को भी वनों के विकास हेतु सहभागी बनाएं।

वन क्षेत्रों में अग्नि घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी

सांसद चिंतामणि महाराज ने बैठक में हाथी प्रभावित लोगों के शीघ्र मुआवजा और प्रभावित क्षेत्रों में विद्युतीकरण की बात कही। इसपर मंत्री कश्यप ने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री कश्यप ने सरगुजा वन वृत की संक्षिप्त (Minister angry) जानकारी ली।

बैठक में बताया गया कि लगातार ग्राम सभाओं में ग्रामीणों में जागरूकता और पूर्व तैयारी का परिणाम है कि वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में वन क्षेत्रों में अग्नि घटनाओं में 60 प्रतिशत तक कमी आई है। मंत्री ने इस पर कहा कि ग्रामीणों को इस दिशा में जागरूक करने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें।

Published on:
15 Jan 2025 09:08 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर