7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Inauguration politics: कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप व लक्ष्मी राजवाड़े ने दोबारा किया मां महामाया प्रवेश द्वार का लोकार्पण, फिर कांग्रेस के लिए कही ये बातें

Inauguration politics: 7 जनवरी को पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी किया था मां महामाया प्रवेश द्वार का लोकार्पण, दोनों पार्टियों में लोकार्पण को लेकर चल रही राजनीति

2 min read
Google source verification
Inauguration politics

Maa Mahamaya entrance gate re-inaugurated

अंबिकापुर. मां महामाया मंदिर प्रवेश द्वार का लोकार्पण (Inauguration politics) बुधवार को दोबारा भाजपा द्वारा कराया गया। लोकार्पण वन मंत्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य एवं महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की अध्यक्षता में हुई। मंत्रीद्वय द्वारा फीता काटकर 49.30 लाख रुपए की लागत से बने मां महामाया प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। जबकि नगर निगम कार्यकाल के अंतिम दिन 7 जनवरी को पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव व महापौर डॉ. अजय तिर्की उक्त मां महामाया प्रवेश द्वार का लोकार्पण कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में कर चुके हैं।

मां महामाया प्रवेश द्वार के लोकार्पण (Inauguration politics) अवसर पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का दिन है। आज मां महामाया के मंदिर को समर्पित इस प्रवेश द्वारा लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह माई दंतेश्वरी के नाम से पूरा बस्तर एक है, उसी तरह मां महामाया के नाम से सरगुजा संभाग की पहचान है।

महाकुंभ के अवसर पर मां महामाया प्रवेश द्वार का लोकार्पण (Inauguration politics) किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गणपति धाम में भी आवागमन मार्ग शीघ्र तैयार किया जाएगा। वहीं महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि आज मां महामाया प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया है।

इसमें सभी पार्षदों का सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि मां महामाया प्रवेश द्वार से मंदिर तक शेड निर्माण की मांग अनुरूप शीघ्र से प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की आस्था का केंद्र है, इसके विकास के लिए सहभागी बनना सौभाग्य की बात है।

यह भी पढ़ें:Tatapani festival: छत्तीसगढ़ी गायिकाओं गरिमा-स्वर्णा ने बांधा समां, कल भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह मचाएंगीं धूम

मंत्री बोले- अपूर्ण स्थिति में किया गया था लोकार्पण

मां महामाया प्रवेश द्वार के दोबारा लोकार्पण की बात पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने आनन-फानन में लोकार्पण किया था। कांग्रेसियों (Inauguration politics) को यह पता चल गया है कि उनकी सरकार नहीं बनने वाली है, इसलिए उन्होंने निर्माण पूरा किए बिना ही अपूर्ण प्रवेश द्वार का लोकार्पण कर दिया था।

मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस के आरोपों को लेकर कहा कि जिसने बनाया, वह ही उद्घाटन करेगा। 5 साल की सत्ता के दौरान कांग्रेसियों ने सिर्फ नाच-गाना किया। उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है।

यह भी पढ़ें:Big fraud: अमेरिका के डॉक्टर दोस्त ने गिफ्ट में भेजी विदेशी मुद्राएं, पाने के चक्कर में गंवा बैठा 78.38 लाख रुपए

Inauguration politics: विधायक समेत ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर (Inauguration politics) अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, कलेक्टर विलास भोसकर,

भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, कमलभान सिंह, आलोक दुबे, ललन प्रताप सिंह, अनिल सिंह मेजर, अभिमन्यु गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग