अंबिकापुर

Murder case: लिव-इन में रह रही महिला की कर दी थी हत्या, डेढ़ साल बाद आरोपी गिरफ्तार कत्ल की ये थी वजह

Murder case: लिव-इन में रह रहे युवक ने ही की थी हत्या, अस्पताल में भर्ती कराकर हो गया था फरार, पुलिस ने शहर से ही किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Murder accused arrested (Photo- Patrika)

अंबिकापुर. लिव-इन में रह रही महिला की हत्या के मामले में डेढ वर्ष से फरार आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला अपने पति की मौत के बाद आरोपी के साथ रह रही थी। 14 अप्रैल 2024 को आरोपी महिला से रुपए मांग रहा था। नहीं देने पर जमकर मारपीट की थी। गंभीर हालत में वह महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया था। इधर इलाज के दौरान महिला की मौत (Murder case) हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

मृतिका सफीरा तिग्गा अपने पति की मृत्यु के बाद सोनू पंडित के साथ पीजी कॉलेज के सामने एक झोपड़ी में रहती थी। 13 अप्रैल 2024 को सोनू ने सफीरा से पैसे मांगे। उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की। इसके बाद सफीरा चोपड़ापारा सोमारी मानिकपुरी के पास चली गई।

ये भी पढ़ें

Dam broken: Video: बांध टूटने से बहे सास-बहू समेत 4 लोगों की मिली लाश, 3 अब भी लापता, कार्यक्रम रद्द कर मंत्री नेताम रवाना

14 अप्रैल को सोनू वहां पहुंचा और उसे वापस लाने की बात कहकर आकाशवाणी चौक के पास फिर से बुरी तरह मारपीट की। गंभीर चोट लगने पर सोनू उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया। इलाज के दौरान 19 अप्रैल को सफीरा की मौत (Murder case) हो गई थी। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था।

Murder case: पुलिस ने किया गिरफ्तार

गांधीनगर थाने में आरोपी सोनू पंडित उर्फ बृजेश उपाध्याय के खिलाफ धारा 302 (Murder case) के तहत मामला दर्ज था। डेढ़ वर्ष बाद पुलिस ने आरोपी को शहर के सतीपारा शीतला वार्ड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

ये भी पढ़ें

Murder News: नवविवाहिता की बेड पर पड़ी मिली लाश, दीवार पर थे खून के छींटे, इधर बुजुर्ग महिला की फावड़ा मारकर हत्या

Updated on:
03 Sept 2025 07:45 pm
Published on:
03 Sept 2025 07:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर