Murder in illegal relation: 5 साल की बेटी के सामने ही हत्या की वारदात को दिया अंजाम, फिर बेटी से बोली- अब्बू सो रहे हैं, चलो तुम्हे भी नींद आ रही होगी, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
अंबिकापुर। एक्सट्रा मेरिटल अफेयर के चक्कर में इन दिनों शादीशुदा जिंदगियां तबाह हो रही हैं। कभी पति या पत्नी की हत्या हो रही है तो कभी प्रेमी की। ऐसा ही एक मामला (Murder in illegal relation) सरगुजा जिले के लुंड्रा से सामने आया है। यहां एक महिला का किसी और से अवैध संबंध चल रहा है। यह बात जब पति को पता चली तो उसने उसे ही रास्ते से हटा दिया।
दरअसल शुक्रवार की रात पत्नी ने पहले पति को नींद की गोलियां खिलाईं। जब वह सो गया तो 5 वर्षीय बेटी के सामने खाट में उसके हाथ-पैर बांध दिए, सिर में पॉलीथिन पहनाया और दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या (Murder in illegal relation) कर दी। सुबह बेटी ने ही मां की पूरी करतूत उजागर की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है।
लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकनाकला निवासी मो. उम्मद रसूल पिता बदरूद्दीन 32 वर्ष अपनी पत्नी मेहरून निशा 29 वर्ष व 5 वर्षीय बेटी के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी का किसी और से अवैध संबंध (Murder in illegal relation) था। यह बात जब पति को पता चली तो शुक्रवार की रात उनके बीच विवाद हो गया। इसी बीच पत्नी ने किसी तरह पति को मनाकर उसे खाना खिलाया।
खाने में उसे नींद की गोलियां दे दी। इससे पति को तत्काल नींद आ गई। इसके बाद पत्नी ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के सामने उसके हाथ-पैर खाट से बांध दिए और सिर को पॉलीथिन से ढंक दिया। फिर अपने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या (Murder in illegal relation) कर दी।
पति की हत्या (Murder in illegal relation) करने के बाद वह बेटी को लेकर रात में दूसरे घर चली गई। इस दौरान उसने बेटी से कहा कि अब्बू सो रहे हैं, तुम्हे भी नींद आ रही होगी। इसके बाद दोनों सो गए। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से पति को नींद की गोलियां खिला रही थी। पति के सो जाने के बाद प्रेमी से मिलने जाया करती थी।
सुबह 5 वर्षीय बेटी ने ही सबके सामने मां की पोल खोल दी। उसने लोगों से बताया कि उसकी अम्मी ने अब्बू के हाथ-पैर बांधने के बाद सिर में प्लास्टिक पहना दिया और दुपट्टे से गला घोंट(Murder in illegal relation) दिया।
इस दौरान अब्बू काफी छटपटा रहे थे। सूचना पर लुंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। परिजनों ने ही महिला को पकड़ रखा था। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।