Murder news: वारदात को अंजाम देने के बाद घर से हो गया था फरार, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पुलिस ने किया जब्त
अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरसी डबरा में गुरुवार की सुबह पति-पत्नी झगड़ा कर रहे थे। यह देख पड़ोस में रहने वाली भाभी बीच-बचाव करने पहुंची तो देवर ने टांगी से उसके सिर पर हमला (Murder news) कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। परिजन ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विशुनपुर खुर्द गोरसी डबरा निवासी सोनमतिया बाई यादव पति तीरथ यादव गुरुवार की सुबह अपने घर में थी। उसके घर के बगल में देवर गोपी यादव (Murder news) अपनी पत्नी के साथ रहता है। गुरुवार की सुबह गोपी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था।
यह देख सोनमतिया वहां पहुंची और बीच-बचाव कर रही थी। इसी बीच देवर ने हाथ में रखे टांगी से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजन ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उसकी मौत (Murder news) हो गई।
सूचना पर गांधीनगर पुलिस ने पहले आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। महिला की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला (Murder news) दर्ज किया।
टांगी से प्रहार करने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे बिशुनपुर सामुदायिक भवन के पास घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी भी जब्त की है।