अंबिकापुर

PWD road tender: फॉरेस्ट से एनओसी नहीं, पीडब्ल्यूडी के ईई ने आंख मूंद कर लगवाया 28.23 करोड़ का टेंडर, निपट गया सब-इंजीनियर

PWD road tender: मामला सामने आने के बाद अब विभाग द्वारा ईई और एसडीओ पर कार्रवाई की तैयारी, सीएम ने 2022-23 में की थी बिहारपुर नवाटोला-रसोकी सडक़ निर्माण की घोषणा

2 min read
PWD road tender

प्रणय राज सिंह राणा@अंबिकापुर. PWD road tender: पीडब्ल्यूडी सूरजपुर डिविजन ने फॉरेस्ट से एनओसी लिए बगैर ही एक टेंडर लगा लिया। तकनीकी सत्यापन के जरूरी मापदंडों को भी विभाग ने इस काम में पूरा करना उचित नहीं समझा। मनमानी के आलम को कुछ इस अंदाज में समझा जा सकता है कि सब-इंजीनियर के सर्वे और इस्टीमेट (PWD road tender) पर तात्कालीन ईई और एसडीओ ने आंख मूंदकर दस्तखत कर दिए। जब लापरवाही पकड़ में आई तो तात्कालीन सब-इंजीनियर निखिल यादव को सस्पेंड कर दिया गया। अब इसमें तात्कालीन ईई और एसडीओ पर कार्रवाई की तैयारी शुरु हो गई है।

6 मई 2022 से 8 मई 2022 तक तात्कालीन मुख्यमंत्री सूरजपुर प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की थीं। इनमें से एक बिहारपुर नवाटोला मुख्य मार्ग से रसोकी (PWD road tender) तक 11.25 किलोमीटर की सडक़ बनाने का काम भी था। इसकी लागत 2847 लाख रुपए थी। 23 करोड़ 42 लाख 9 हजार रुपए इस सडक़ के लिए स्वीकृत किए गए थे।

Demo pic

इस सडक़ में पीडब्ल्यूडी सूरजपुर (PWD road tender) ने लापरवाही की मिसाल पेश की। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद तात्कालीन ईई ने आनन-फानन में सर्वे कराया। इसे तात्कालीन सब-इंजीनियर निखिल यादव ने तैयार किया और एसडीओ राजीव वर्मा ने अप्रूव कर दिया।

PWD road tender: फॉरेस्ट से नहीं ली एनओसी

एसडीओ और सब-इंजीनियर ने अपने इस्टीमेट में फॉरेस्ट से एनओसी ही नहीं ली। दोनों ने बिना फॉरेस्ट क्लीयरेंस के ही इस्टीमेट ईई को दे दिया। ईई (PWD road tender) ने भी लापरवाही की मिसाल पेश की और बिना प्रोफार्मा चेक किए या यूं कहें कि जान-बूझकर सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर कार्यालय से होते हुए ईएनसी कार्यालय पहुंचा दी।

PWD road tender

यहां से टेंडर (PWD road tender) लग गया और काम हो भी हो गया। जब मामले की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को लगी तो दिखावे के लिए तात्कालीन सब-इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है।

सब इंजीनियर पर हो चुकी है कार्रवाई

पीडब्ल्यूडी सूरजपुर के ईई महादेव लहरे का कहना है कि उक्त सडक़ के टेंडर (PWD road tender) में कुछ गलतियां हुई थीं। इसमें इस्टीमेट तैयार करने वाले सब इंजीनियर निखिल यादव को सस्पेंड कर दिया गया था। वरिष्ठ कार्यालय से हो रही कार्रवाई की जानकारी मुझे नहीं है।

मुझे इस विषय में कुछ नहीं कहना

तात्कालीन सब-इंजीनियर निखिल यादव ने कहा कि नवाटोला-रसोकी मार्ग (PWD road tender) के मामले में मुझे कुछ नहीं कहना है। अब वो मामला खत्म हो चुका है। मैं अब वहां पोस्टेड भी नहीं हूं। किस पर क्या कार्रवाई हुई, ये मैं नहीं बता सकता।

Published on:
18 Oct 2024 01:20 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर