Rape and abortion: यह बात जब किशोरी के चाचा को पता चली तो थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अंबिकापुर. एक युवक 16 वर्षीय किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर 5-6 माह पहले बलात्कार करता था। इस बीच पीडि़ता गर्भवती हो गई थी। इस पर युवक ने पीडि़ता को दवा खिलाकर गर्भपात (Rape and abortion) करा दिया था। पीडि़ता के चाचा ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में 15 नवंबर को दर्ज कराई थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शहर से लगे एक गांव में रहने वाला 26 वर्षीय युवक विजय मिस्त्री एक किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार करता था। युवक द्वारा लगातार दी जा रही धमकी से किशोरी डरी-सहमी रहती थी।
यह बात उसने अपने परिजनों को भी नहीं बताई। करीब 6 महीने पहले किशोरी गर्भवती हो गई थी। आरोपी ने उससे पीछा छुड़ाने पीडि़ता को गर्भपात (Rape and abortion) की दवा खिला दी थी। इससे उसका गर्भपात हो गया था।
भतीजी से बलात्कार व गर्भपात (Rape and abortion) कराने की जानकारी जब पीडि़ता के चाचा को लगी तो उसने 15 नवंबर को मामले की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)(ड), 65(1), 88, 351(3) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।