अंबिकापुर

Road accident: तेज रफ्तार ट्रक ने 6 वर्षीय बालक को कुचला, मौके पर मौत, एक दिन पहले ही आया था नानी के घर

Road accident: हादसे में मासूम की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को लिया हिरासत में

2 min read
Truck driver and cleaner arrested

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने 6 वर्षीय मासूम बालक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत (Road accident) हो गई। बालक एक दिन पहले ही अपने नाना-नानी के घर आया था। सडक़ किनारे गिट्टी बीनने के दौरान ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस ने ट्रक चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया है।

अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुखरी निवासी 6 वर्षीय राजेश हरिजन पिता शिवनंदन सोमवार को अपने नाना-नानी के घर उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिखी गया था। मंगलवार की सुबह वह सडक़ (Road accident) किनारे बैठकर गिट्टी बीन रहा था।

Innocent boy dead body

इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5023 का चालक उसे रौंदते हुए निकल गया। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे (Road accident) के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

Road accident: ग्रामीणों में आक्रोश, परिजनों में मातम

हादसे में बालक की मौत (Road accident) की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ट्रक चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया।

वहीं बालक का शव बरामद कर पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया। हादसे में बालक की मौत से जहां ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया, वहीं परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Published on:
11 Mar 2025 03:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर