अंबिकापुर

Sant Gahira Guru University: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का नया भवन आज भी अधूरा, पहुंचने के लिए पक्की सडक़ भी नहीं

Sant Gahira Guru University: बारिश के दिनों में सडक़ पर कीचड़ और अन्य दिनों में उड़ रही धूल से छात्र-छात्राएं से लेकर विवि स्टाफ तक परेशान, एनएच से 3 किमी भीतर स्थित है विवि

3 min read
Sant Gahira Guru university building and road

अंबिकापुर. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) नेशनल हाइवे क्रमांक 343 से 3 किलोमीटर अंदर है, लेकिन यहां तक पहुंचने पक्की सडक़ नहीं है। सडक़ नहीं होने से विश्वविद्यालय के स्टाफ व छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि पिछले 9 माह से विश्वविद्यालय अपने खुद के भवन में संचालित हो रहा है। पक्की सडक़ सहित अन्य सुविधाओं के लिए छात्र-छात्राएं आज भी तरस रहे हैं। पक्की सडक़ के लिए 24 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने शासन को अवगत करा दिया है।

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी, तब से यह जुगाड़ के भवन में संचालित था। लंबे समय तक जुगाड़ के भवन में चला। इसके बाद भवन निर्माण के लिए शहर से करीब 15 किमी दूर भकुरा में जमीन का आवंटन किया गया। फिर विवि भवन निर्माण के लिए वर्ष 2018 में शासन द्वारा राशि स्वीकृत की गई थी।

University building

लेकिन आज भी विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) भवन का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। जुगाड़ के भवन में परेशानी होने पर पिछले 9 माह से आधे-अधूरे खुद के भवन में विवि को शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन विवि तक जाने के लिए पक्की सडक़ नहीं है। इससे छात्र-छात्राओं व विश्वविद्यालय स्टाफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सडक़ पर डलवाया गया है डस्ट

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) के कुल सचिव शारदा त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय एनएच से करीब 3 किमी अंदर है। वहां तक जाने के लिए पथरीली व कच्ची सडक़ है। बारिश में सडक़ पर चलना मुश्किल हो जाता है, जबकि अन्य दिनों में धूल उड़ती रहती है। इस लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सडक़ पर डस्ट तो डलवाया गया है पर उससे कोई विशेष फायदा नहीं है।

Road to reach in university

Sant Gahira Guru University: छात्र संगठन कर चुका है विरोध

सडक़ सहित अन्य समस्याओं को ध्यान में रखे बिना ही विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) को नए भवन में शिफ्ट किए जाने का छात्र संगठन ने कुछ दिन पूर्व ही विरोध प्रदर्शन किया था। छात्र संगठन का कहना था कि भवन तक जाने के लिए सबसे आवश्यक सडक़ ही नहीं है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सडक़ का निर्माण जल्द पूर्ण करा लेने की बात कही थी, लेकिन शासन से राशि नहीं मिलने से सडक़ का निर्माण नहीं हो सका है।

24 करोड़ रुपए की आवश्यकता

कुलसचिव का कहना है कि विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) तक जाने के लिए ३ किमी सडक़ निर्माण के लिए २४ करोड़ रुपए की आवश्यकता है। राशि के लिए शासन को डिमांड भेजा गया है। लेकिन शासन द्वारा राशि नहीं मिली है, इसलिए सडक़ का निर्माण नहीं कराया गया है।

Published on:
26 Jun 2025 04:31 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर