अंबिकापुर

Stabbing in Ambikapur: दिनदहाड़े युवती की चाकू मारकर हत्या के बाद महामाया मंदिर में भी चाकूबाजी, पूर्व डिप्टी CM ने फेसबुक पर ये लिखा

Stabbing in Ambikapur: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने शहर की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- ऐसी घटनाएं स्वस्थ समाज के लिए ठीक नहीं

2 min read
TS Singh Dev FB wall (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। दशहरे के दिन बीच शहर स्थित पेट्रोल पंप में युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद महामाया मंदिर परिसर में चाकूबाजी (Stabbing in Ambikapur) हुई, इसमें एक युवक घायल हो गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया। इधर दिनदहाड़े मर्डर और चाकूबाजी की घटना को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ऐसी घटनाएं स्वस्थ समाज के लिए सही नहीं है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि दशहरे के दिन अंबिकापुर शहर के अलग-अलग स्थानों पर जिस तरह से चाकूबाजी एवं अन्य आपराधिक घटनाएं (Stabbing in Ambikapur) हुईं, वह साफ इशारा करती है कि दशहरा जैसे खास मौके पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था कैसी थी?

ये भी पढ़ें

Girl murder to knife attack: Video: बीच शहर पेट्रोल पंप में युवती की चाकू मारकर हत्या, किए 20-25 वार, CCTV में कैद हुई जघन्य वारदात

Former Deputy CM wrote these on FB (Photo- Patrika)

हमेशा से हम देखते हैं कि दशहरा पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों समेत ऐसे स्थल जहां भीड़ की संभावना होती है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं, किंतु चोपड़ापारा काली मंदिर के पास दिनदहाड़े मर्डर और फिर महामाया मंदिर के समीप चाकूबाजी की घटना (Stabbing in Ambikapur) ने जिले की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बयां कर दिया है।

Stabbing in Ambikapur: तय होनी चाहिए जवाबदेही

सिंहदेव ने लिखा है कि ऐसी घटनाएं स्वस्थ समाज के लिए सही नहीं हैं। राज्य सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने चाक-चौबंद व्यवस्था करनी चाहिए। केवल दशहरा ही नहीं, किसी भी दिन आपराधिक घटनाएं (Stabbing in Ambikapur) न हों, इसकी जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होनी चाहिए।

Girl dead body whose murder on the day of Dussehra

12 बार युवती को मारा था चाकू

पेट्रोल पंप में प्रेम प्रसंग में नाराज युवक जोगेंद्र पैंकरा ने प्रेमिका भारती टोप्पो की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इधर युवती का पीएम कराया गया। इसमें डॉक्टरों ने बताया कि उसे 12 बार चाकू मारा (Stabbing in Ambikapur) गया है। चाकू के वार से युवती के पेट की अंतडिय़ां फट गई थीं।

ये भी पढ़ें

Chain snatching: दशहरा में पैलेस घूमने गईं 3 महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व लॉकेट पार, दुर्गा पंडाल में भी चेन स्नेचिंग

Published on:
03 Oct 2025 06:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर