अंबिकापुर

Theft in Officers house: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों का धावा, डिप्टी कलेक्टर समेत 7 अधिकारी-कर्मचारियों के फ्लैट के टूटे ताले

Theft in Officers house: डिप्टी कलेक्टर के फ्लैट का ताला नहीं तोड़ पाए चोर, कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध आ रहे नजर, पुलिस कर रही है मामले की जांच

2 min read
Housing board colony Baikunthpur

बैकुंठपुर. एफसीआई गोदाम छिंदडांड़ के पीछे स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रविवार रात को चोरी की वारदात हुई। 8 अधिकारी व कर्मचारियों के फ्लैट (Theft in Officers house) के ताले तोड़े गए। वहीं डिप्टी कलेक्टर के फ्लैट का ताला तोडऩे का प्रयास भी हुआ। मामले की सूचना के बाद सुबह मौके पर पुलिस पहुंचकर विवेचना में जुटी है। अधिकारियों के घर से कितने की चोरी हुई है, इसका पता नहीं चल सका है। सभी अधिकारी-कर्मचारी बाहर गए हुए थे।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अलग-अलग ब्लॉक में कुल 44 फ्लैट बनाए गए हैं। इसमें प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी निवासरत हैं। रविवार रात को तीन ब्लॉक के 6 फ्लैट में चोरी की वारदात (Theft in Officers house) हुई है। हालांकि वारदात के समय अधिकारी बाहर गए थे और फ्लैट में ताले लगे थे।

Broken locks of colony doors

सोमवार सुबह कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना शुरू की। कॉलोनी में बताया गया कि एच टाइप 1, 4, जी टाइप 8, 11, 13, 16 के ताले तोडक़र चोरी की वारदात (Theft in Officers house) हुई है। वहीं एफ टाइप 1 में डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप के फ्लैट का ताला तोडऩे का प्रयास हुआ।

कॉलोनी में एक ब्लॉक के फ्लैट परिसर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें कुछ लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर तलाश में जुटी है।

Theft in Officers house: इनके फ्लैट के ताले तोड़े गए

कॉलोनी में कुल 6 फ्लैट के ताले तोडक़र चोरी की वारदात (Theft in Officers house) को अंजाम दिया गया है। इसमें जिला पंचायत की अधिकारी शहनाज परवीन, एसडीओ आरईएस प्रभाष सिन्हा, जिला पंजीयक विवेक कुमार सिंह, डीएमसी डॉ. संजय सिंह निवासरत हैं। चोरी की वारदात की रात किसी काम के सिलसिले में सभी अधिकारी बाहर थे। अधिकारियों के लौटने के बाद चोरी के संबंध में सही जानकारी मिल पाएगी।

Published on:
01 Jul 2025 01:21 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर