Wife murder: अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी ने तोड़ा दम, हाथ-मुक्के व डंडे से की थी बेदम पिटाई, दीवार से सिर टकरा जाने से आई थी गंभीर चोटें
बतौली. पत्नी की हत्या (Wife murder) के मामले में बतौली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी 8 दिसंबर को शराब पीने के लिए पत्नी से रुपए मांग रहा था। नहीं देने पर डंडे व हाथ मुक्के से पत्नी के साथ मारपीट की थी। इस दौरान महिला का सिर दीवार से टकरा जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उसे इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 10 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरिमकेला निवासी सनमुनी 40 वर्ष का पति पहल राम शराब पीने का आदी है। वह 8 दिसंबर को शराब पीने के लिए पत्नी (Wife murder) से रुपए मांग रहा था। रुपए नहीं देने से नाराज होकर रात करीब 8 बजे पहल राम पत्नी के साथ डंडे व हाथ मुक्के से मारपीट करने लगा।
इस दौरान महिला का सिर दीवार में टकरा गया। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान 10 दिसंबर को महिला की मौत (Wife murder) हो गई थी।
महिला की मौत के बाद सीतापुर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच के लिए डायरी बतौली पुलिस को भेजा था। मर्ग जांच के बाद बतौली पुलिस ने आरोपी पति पहल राम (Wife murder) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।