Woman murder: दीवार पर पड़े खून के छींटे, पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच, आरोपी का नहीं लग पाया है सुराग
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक महिला की धारदार हथियार से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। महिला बुधवार की दोपहर घर में अकेली थी, इसी दौरान अज्ञात हमलावर (Woman murder) ने उसके सिर पर गले पर हथियार से वार कर जान ले ली। महिला का शव जमीन में बिस्त पर पड़ा मिला। सूचना पर लखनपुर पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम गांव में पहुंची और जांच शुरु की। फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल सका है।
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरी कला के रजवारपारा निवासी आशा राजवाड़े (Woman murder) पति स्व. श्याम सुंदर राजवाड़े 40 वर्ष बुधवार की दोपहर घर में अकेली थी। इसी बीच पड़ोस के लोगों ने कमरे में जमीन पर लहूलुहान हालत में उसकी लाश देखी। इसकी सूचना गांव वालों को लगी तो वहां भीड़ जुट गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। महिला के गले व सिर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। दीवार पर खून के छींटे भी पड़े थे। ऐसे में आशंका (Woman murder) जताई जा रही है कि सोते समय किसी ने महिला की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए लखनपुर अस्पताल भिजवा दिया है।
महिला की हत्या (Woman murder) की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। डॉग गांव में ही बंद पड़े गेट के पास जाकर रुक गया। इस पर पुलिस दीवार फांदकर भीतर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
वहीं गांव वालों की भीड़ भी मौके पर जुटी रही। महिला की हत्या (Woman murder) किसने की है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।