अंबिकापुर

Yellow alert: 3 दिन से लगातार हो रही बारिश, IMD ने सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर में जारी किया येलो अलर्ट

Yellow alert: लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर रौनक है, वहीं आम जन जीवन अस्त-व्यस्त, सरगुजा में 3 दिन के भीतर 70 मिमी बारिश की गई दर्ज

2 min read
Rain in Ambikapur

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में पिछले 3 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार को सरगुजा संभाग में मानसून सक्रिय होने के बाद बारिश का सिलसिला जारी है। बलरामपुर, सूरजपुर, व सरगुजा में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी कर रखा है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा में गुरुवार को 21.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वही लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 22 डिग्री पहुंच गया है। सरगुजा में भी इस बार मानसून समय से पहुंचा है। मानसून सक्रिय होने के साथ बारिश का सिलसिला (Yellow alert) जारी है।

Rain in Ambikapur

पिछले तीन दिनों के अंदर अंबिकापुर में लगभग 70 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। यह धान की फसल के लिए काफी फायदेमंद है। धीमी व मूसलाधार बारिश (Yellow alert) होने से खेतों में पानी जमा होने लगा है। किसान अब हल लेकर खेतों में मशक्कत करनी शुरू कर दी है।

Yellow alert: 3 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सरगुजा, बलरामपुर व सूरजपुर में येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी कर रखा है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का मानना है कि इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है।

खाद-बीज दुकानों में किसानों की भीड़

लगातार हो रही बारिश (Yellow alert) के कारण किसानों में खुशी की लहर है। किसानों ने खेती-बाड़ी की तैयारी शुरू कर दी है। किसान खाद बीज खरीदने सरकारी व निजी दुकानों में पहुंच रहे हैं। शहर के विभिन्न निजी दुकानों में भी किसानों की भीड़ देखी जा रही है। किसान अपने सुविधा के अनुसार धान का बीज विभिन्न वैरायटी के खरीद रहे हैं, ताकि कम समय में अच्छा पैदावार हो सके।

Published on:
19 Jun 2025 08:30 pm
Also Read
View All
Illegal liquor seized: Video: ट्रांसपोर्टर ने गोदाम में छिपा रखी थी 40 लाख की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब, हरियाणा से 300 पेटी मंगवाया

Record break cold: अंबिकापुर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, पारा पहुंचा 3.5 डिग्री, सोमवार रही इस सीजन की सबसे सर्द रात

Ajab-Gajab: Video: रेबीज संक्रमित कुत्ते ने जिस बकरे को काटा उसकी बलि देकर पूरे गांव को खिलाया, फैली दहशत

Former CM on Dhirendra Shastri: Video: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल बोले- ये अंधविश्वास पैदा करते हैं और पैसा बटोरकर ले जाते हैं

Former CM Bhupesh Baghel: Video: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे अंबिकापुर, दिखी गुटबाजी, कहा- छत्तीसगढ़ के लोगों को उजाडऩा चाहती है भाजपा

अगली खबर