अमेठी

Amethi प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त मिलते महिला प्रेमी के साथ फरार, तीन बच्चों को साथ ले गई

After receiving PM‌ Housing Scheme first installment, woman absconded अमेठी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त मिलते ही प्रेमी के साथ फरार हो गई। साथ में तीन मासूम बच्चे भी हैं।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
फोटो सोर्स- 'X' सूचना विभाग

After receiving PM‌ Housing Scheme first installment, woman absconded अमेठी में एक महिला ने विधवा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया। जिसका आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया गया और शासन की तरफ से पहले की स्थिति दी गई। पहली किस्त मिलते ही महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। साथ में तीन बच्चों को भी ले गई। घटना सामने आने के बाद घर में हड़कंप मच गया। महिला और तीन बच्चों का कहीं पता नहीं चल रहा। घटना अमेठी विकासखंड के रेभा गांव का है। ‌

ये भी पढ़ें

रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर से अमर्यादित भाषा में बातचीत, एमडी ने अधीक्षण अभियंता को किया निलंबित

40 हजार रुपए की पहली किस्त मिली

अमेठी विकासखंड के रेभा गांव निवासी उतरा कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। जिसका आवेदन पत्र विभाग ने स्वीकार कर लिया और योजना की पहली किस्त 40 हजार उसके खाते में भेज दी गई। 40 हजार मिलते ही उतरा अपने प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई। साथ में अपने तीन बच्चों को भी ले गई। घरवालों ने खोजने का प्रयास किया। लेकिन महिला का कहीं भी पता नहीं चला।

नोटिस जारी करने की तैयारी

परिजनों ने बताया कि उतरा कुमारी की शादी 2013 में गांव के ही रहने वाले राम सजीवन के साथ हुई थी। लेकिन 2023 में बीमारी के कारण राम सजीवन की मौत हो़ गई। उतरा कुमारी के तीन बच्चे हैं। जिसके़ भाग जाने से घर में चक चक मची है। विभाग में भी चर्चा जोरों पर है। पहली किस्त के बाद विभाग की अपनी फॉर्मेलिटी होती हैं। उनको कहां से पूरा करेगा। घर वालों ने उतरा को खोजने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मिली। अब विभाग नोटिस जारी कर पूरे मामले की जांच करने जा रही है।

ये भी पढ़ें

इटावा-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा: लखनऊ में तैनात दरोगा की पत्नी की मौत, चार महिलाएं घायल

Also Read
View All

अगली खबर