Amroha News: यूपी के अमरोहा जिले में अहरौला तेजवन रेलवे फाटक पर शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
Accident by train near railway crossing in Amroha: अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत अहरौला तेजवन रेलवे फाटक पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नजीबाबाद रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही गजरौला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। आसपास के गांवों में महिला की पहचान के लिए उसका फोटो भेजा गया।
काफी प्रयासों के बाद मृतका की पहचान गांव कर्मललीपुर निवासी 60 वर्षीय हंसो देवी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि हंसो देवी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं और वह पूर्व में भी कई बार बिना बताए घर से चली जाया करती थीं।
घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।