अमरोहा

कांवड़ यात्रा से पहले अमरोहा में प्रशासन सख्त, 11 जुलाई से 4 अगस्त तक बंद रहेंगी नॉनवेज की दुकानें और होटल

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र अमरोहा प्रशासन ने 11 जुलाई से 4 अगस्त तक यात्रा मार्ग पर स्थित सभी नॉनवेज दुकानों, होटलों और ढाबों को बंद रखने का आदेश दिया है।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
कांवड़ यात्रा से पहले अमरोहा में प्रशासन सख्त | Image Source - Social Media

Kanwar Yatra 2025 News: कांवड़ यात्रा की शुरुआत से पहले अमरोहा जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। खाद्य विभाग ने यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी मांसाहारी भोजनालयों, मीट की दुकानों और ढाबों को 11 जुलाई से 4 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें

Weather Update: नहीं बरस रहे बदरा,भीषण उमस से लोग परेशान

गजरौला में हुई कार्रवाई की शुरुआत

खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ गजरौला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर स्थित नॉनवेज दुकानों को तत्काल बंद करने और दुकानों के बाहर लगे बोर्ड और बैनर ढकने के निर्देश दिए।

कांवड़ यात्रा के दौरान अमरोहा से गुजरेंगे श्रद्धालु

कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु बृजघाट और हरिद्वार से जल लेकर अमरोहा से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

निर्देशों की अनदेखी पर होगी सख्त कार्रवाई

खाद्य विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि आज से ही नॉनवेज दुकानों को बंद करने और बैनर हटाने या ढकने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें

कमिश्नर और डीआईजी का अल्टीमेटम: भारत-नेपाल सीमा पर सख्ती शुरू, टास्कफोर्स बैठक में बनी रणनीति, जाने अब क्या होगा

Also Read
View All

अगली खबर