Amroha News: यूपी के अमरोहा में छाए घने कोहरे के बीच कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।
Amroha Accident News: अमरोहा जिले के मायापुरी निवासी रोहताश कुमार साथी तेजेंद्र सिंह के साथ हापुड़ अपनी रिश्तेदारी में गए थे। देर रात वापस लौटते समय दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर पीछे से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए।
आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया। जमा हुए राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। डॉक्टर्स ने रोहताश की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही है।