अमरोहा

अमरोहा में ‘हाई-वोल्टेज’ ड्रामा! फिल्मी अंदाज में भागे बदमाश, पुलिस ने की घेराबंदी, बेखौफ अपराधी चकमा देकर फरार

Amroha News: यूपी के अमरोहा में दिनदहाड़े पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने जाम में फंसी कार के शीशे तोड़े, लेकिन बदमाश गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार हो गए।

2 min read
Sep 29, 2025
अमरोहा में 'हाई-वोल्टेज' ड्रामा! Image Source - 'X' @abcnewsmedia

Amroha Crime News: अमरोहा जिले में सोमवार दोपहर के समय फिल्मी अंदाज में कार सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ देखने को मिली। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को घेर लिया और डंडों से कार पर प्रहार करते हुए शीशे तोड़ दिए। लेकिन, इसके बावजूद बदमाश गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार हो गए।

ये भी पढ़ें

बिजनौर में रिश्तों का कत्ल! बड़े भाई ने छोटे भाई का गला दबाकर ली जान, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

फरार होते वक्त कई वाहनों को मारी टक्कर

भागने की कोशिश में बदमाशों ने न सिर्फ ट्रैफिक का फायदा उठाया बल्कि रास्ते में एक फौजी की कार और दो बाइक सवारों को भी टक्कर मार दी। पूरा घटनाक्रम आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिससे पुलिस अब बदमाशों की पहचान जुटाने में लगी है।

पुलिस को पहले ही मिल गई थी सूचना

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) को इनपुट मिला था कि दिल्ली नंबर की कार में सवार बदमाश कोई बड़ी वारदात करने वाले हैं। इस सूचना पर ब्रजघाट से ही पुलिस एक्टिव हो गई थी। उधर, पुलिस की हलचल की भनक बदमाशों को भी लग चुकी थी।

पुलिस को चकमा देने के लिए तीन बार बदली कार

पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने 12 किलोमीटर के रास्ते में तीन बार कार बदली। जब उनकी गाड़ी गजरौला शहर के चौपला पेट्रोल पंप के पास जाम में फंस गई, तो सादी वर्दी में पुलिसकर्मी लाठियां लेकर गाड़ी के पास पहुंचे और उन्हें पकड़ने की कोशिश की।

5 फीट की जगह से कार निकाल भाग निकले बदमाश

गाड़ी का दरवाजा न खोलने पर पुलिस ने जब कार के शीशे तोड़े तो बदमाशों ने अचानक फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को घुमाकर महज 4-5 फीट की जगह से निकाल लिया और फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने कई गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया।

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और लगातार तलाश की जा रही है।

Also Read
View All
धर्मेंद्र की याद में भावुक हुआ जाट समाज: अभिनेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, शहर के गणमान्यों ने साझा की यादें

ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास में शीरे से भरा टैंकर पलटा, बिजली के खंभे टूटे; कई गांव अंधेरे में डूबे

जमीन में हिस्सा मांगना बेटी को पड़ा भारी; भाई ने धारदार हथियार से की बहन की हत्या, मां नहाकर लौटीं तो लाश देखकर चीख पड़ीं

बिजली बकाएदारों के लिए बड़ा मौका! OTS योजना में 100% ब्याज माफी और मूलधन पर छूट, आज से शुरू हुआ अभियान

रूठी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा पति: पत्नी ने वापस चलने से किया इनकार; युवक ने उठाया ऐसा कदम, परिवार में मचा कोहराम

अगली खबर