8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में रिश्तों का कत्ल! बड़े भाई ने छोटे भाई का गला दबाकर ली जान, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Bijnor Crime News: यूपी के बिजनौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बड़े भाई ने अपने छोटे भाई का कंबल से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कंबल बरामद कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
elder brother killed younger brother in bijnor

बिजनौर में रिश्तों का कत्ल! Image Source - Pinterest..

Elder brother killed younger brother in Bijnor: बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई का गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई और लोग स्तब्ध रह गए।

27 वर्षीय मोनू की हुई हत्या

मृतक की पहचान 27 वर्षीय मोनू कुमार सैनी पुत्र स्वर्गीय नरेश सैनी के रूप में हुई है। वह मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा का निवासी था और एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। बताया जा रहा है कि मोनू एक पैर से पोलियो से ग्रसित था, जिससे उसकी चलने-फिरने की क्षमता सीमित थी।

मां ने दी पुलिस को सूचना

शनिवार सुबह करीब 10 बजे का समय था जब मोनू की मां ने अपने बेटे को कमरे में मृत अवस्था में पाया। यह दृश्य देखकर वह सन्न रह गईं और तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिवार और पड़ोसी इस घटना से स्तब्ध हो उठे।

पुलिस जांच में बड़े भाई पर गया शक

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मोनू के बड़े भाई रवि पर शक गहराया। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। रवि ने बताया कि उसने गुस्से में आकर कंबल से गला दबाकर अपने भाई की हत्या की थी। मोनू के चाचा छोटे लाल की तहरीर पर थाना धामपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने आरोपी रवि को मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा, मनिहारी सराय, धामपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त कंबल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी को सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग