अमरोहा

यूपी पुलिस की बर्बरता! अमरोहा में छापे के दौरान महिला की रीढ़ की हड्डी तोड़ी, कोर्ट के आदेश पर 3 पुलिसकर्मियों पर FIR

Amroha News: यूपी के अमरोहा में रात के छापे के दौरान पुलिस की पिटाई से एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है

less than 1 minute read
Sep 25, 2025
यूपी पुलिस की बर्बरता! AI Generated Image

Amroha News Today In Hindi: अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपती के घर में रात के समय पुलिसकर्मियों ने अचानक घुसकर मारपीट की। इस दौरान महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दरोगा रामनिवास, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र और ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें

बदल गया यूपी का मौसम! कुछ जिलों में बारिश, कुछ में धूप का कहर; IMD ने जारी किया नया अपडेट

रात के छापे के दौरान हुई हिंसा

घटना 1 फरवरी 2025 की है। पुलिसकर्मी रात के समय दंपती के घर में घुसे। जब दंपती ने उनके अचानक आने का कारण पूछा, तो तीनों पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पिटाई में महिला की रीढ़ की हड्डी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह मामला पिछले साल से जुड़ा है। पीड़ित महिला ने नौगांवा सादात थाने में कुछ लोगों के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों ने न्यायिक फैसले पर दबाव बनाने की कोशिश की और जब मामला तेजी से नहीं चला, तो उन्होंने सीधे दंपती पर हमला कर दिया।

पीड़ित परिवार पर मुकदमे दर्ज कर दबाव बनाने का प्रयास

घटना के बाद नौगांवा सादात पुलिस ने आरोपियों के साथ मिलकर पीड़ित दंपती के परिवार के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए। किसान के पिता और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस की यह कार्रवाई परिवार पर न्यायिक दबाव बनाने की कोशिश मानी जा रही है।

कोर्ट की कड़ी कार्रवाई

कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आदेश दिया कि आरोपी दरोगा रामनिवास और दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को पुलिस की मारपीट और बर्बरता से सुरक्षित रहने का अधिकार है।

Also Read
View All

अगली खबर