अमरोहा

अमरोहा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! एसपी ने 10 चौकी इंचार्ज, एक इंस्पेक्टर, तीन दरोगा और 56 सिपाहियों का किया तबादला

Amroha Police Transfer: अमरोहा में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने कानून व्यवस्था को सख्त और बेहतर बनाने के लिए 10 चौकी इंचार्ज, एक इंस्पेक्टर, तीन दरोगा और 56 सिपाहियों का तबादला किया है।

2 min read
Aug 28, 2025
अमरोहा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! Image Source - Social Media 'X'

Police transfer sp amit kumar anand Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। एसपी अमित कुमार आनंद ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है। इस कार्रवाई में 10 चौकी इंचार्ज, एक इंस्पेक्टर, तीन दरोगा और कुल 56 सिपाहियों का तबादला किया गया है।

ये भी पढ़ें

Moradabad News: ट्रैफिक चेकिंग बनी हादसे की वजह! बाइक से गिरी महिला, एसएसपी ने लिया सख्त एक्शन

पहले चरण में 10 चौकी इंचार्ज बदले गए

तबादले की पहली सूची में 10 चौकी इंचार्ज शामिल किए गए। दरोगा संदीप पंवार को थाना रहरा से एसएसआई रहरा और नरेशपाल राणा को थाना अमरोहा नगर से एसएसआई रजबपुर नियुक्त किया गया है। इसी तरह सुनील कुमार चौहान को गजरौला से जट बाजार चौकी का प्रभारी और विकास त्यागी को बछरायूं से बम्बूगढ़ चौकी भेजा गया है।

जोगिंद्र सिंह बने गजरौला कस्बा प्रभारी

एसपी ने आदेश जारी करते हुए दरोगा जोगिंद्र सिंह को गजरौला कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया है। वहीं, नरेंद्र कुमार को बम्बूगढ़ से जोया चौकी भेजा गया और विपिन तोमर को जोया चौकी से थाना बछरायूं स्थानांतरित किया गया। रामप्रकाश को आदमपुर से हसनपुर कस्बा चौकी प्रभारी और देवानंद शुक्ला को रहरा से जल्लोपुर चौकी का प्रभार दिया गया है।

शिकायत के बाद पपसरा चौकी प्रभारी का तबादला

तबादले की सूची में उन चौकी प्रभारियों को भी शामिल किया गया, जिनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हुई थीं। प्रमोद कुमार को सैद नंगली से नन्हेड़ा चौकी, संदीप कुमार को भूड़ से पपसरा चौकी और संजीव कुमार को पपसरा से भूड़ चौकी भेजा गया है। इसी क्रम में जितेंद्र कुमार को गजरौला से रज्जाक चौकी प्रभारी बनाया गया है।

इंस्पेक्टर, तीन दरोगा और 56 सिपाही भी बदले

तबादलों की दूसरी लिस्ट में एक इंस्पेक्टर, तीन दरोगा और 56 सिपाही शामिल किए गए। इन तबादलों को जिले की सुरक्षा व्यवस्था में नई ऊर्जा और सख्ती लाने के लिए अहम माना जा रहा है। एसपी का कहना है कि यह कार्रवाई पूर्ण रूप से प्रशासनिक व्यवस्था और जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है।

पहले भी हुए थे बड़े स्तर पर तबादले

इससे पहले भी अमरोहा जिले में थाना प्रभारियों का फेरबदल किया गया था। गजरौला थाने के प्रभारी को हटाकर मंडी धनौरा के थाना प्रभारी मनोज कुमार को वहां की जिम्मेदारी दी गई थी। लगातार हो रहे इन बदलावों से साफ है कि पुलिस विभाग कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करना चाहता है।

Also Read
View All
धर्मेंद्र की याद में भावुक हुआ जाट समाज: अभिनेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, शहर के गणमान्यों ने साझा की यादें

ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास में शीरे से भरा टैंकर पलटा, बिजली के खंभे टूटे; कई गांव अंधेरे में डूबे

जमीन में हिस्सा मांगना बेटी को पड़ा भारी; भाई ने धारदार हथियार से की बहन की हत्या, मां नहाकर लौटीं तो लाश देखकर चीख पड़ीं

बिजली बकाएदारों के लिए बड़ा मौका! OTS योजना में 100% ब्याज माफी और मूलधन पर छूट, आज से शुरू हुआ अभियान

रूठी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा पति: पत्नी ने वापस चलने से किया इनकार; युवक ने उठाया ऐसा कदम, परिवार में मचा कोहराम

अगली खबर