अमरोहा

अमरोहा पुलिस में बड़ा बदलाव! एसपी अमित कुमार आनंद ने 10 चौकी इंचार्ज सहित 13 पुलिसकर्मियों के किए तबादले

Amroha News: अमरोहा पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने 10 चौकी इंचार्ज सहित 13 पुलिसकर्मियों के तबादले कर नए स्थानों पर तैनाती की है, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सके।

less than 1 minute read
Oct 08, 2025
अमरोहा पुलिस में बड़ा बदलाव! Image Source - 'Instagram'

Amroha Police Transfer: अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जिले में पुलिस व्यवस्था को मजबूती देने के लिए प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 चौकी इंचार्ज और तीन अन्य दरोगाओं का तबादला कर दिया। इस कार्रवाई का उद्देश्य पुलिस प्रणाली में तेजी और प्रभावशीलता लाना है। एसपी ने आदेश देते हुए स्पष्ट कहा कि सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मी तुरंत अपनी नई जिम्मेदारी का कार्यभार ग्रहण करें।

ये भी पढ़ें

पवन सिंह का बड़ा बयान- ज्योति इतनी नीचे गिरेंगी, कभी सोचा नहीं था; चुनाव से पहले अचानक अपनापन क्यों दिखा रहीं?

प्रमुख चौकियों पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं

जारी सूची में जिन चौकी इंचार्जों के स्थानांतरण हुए हैं, उनमें कई अहम चौकियां शामिल हैं। दरोगा पवन कुमार सिंह को अतरासी चौकी से हटाकर कोट चौकी भेजा गया है, जबकि विनोद कुमार राठी को मुनव्वरपुर चौकी से वासुदेव चौकी सौंपा गया है। सोनू कुमार को थाना हसनपुर से अतरासी चौकी भेजा गया, परविन्द्र कुमार को ढवारसी चौकी से केलसा चौकी और अभिनव मलिक को मुनव्वरपुर चौकी में नई नियुक्ति दी गई है।

हसनपुर, नौगावां सादात सहित अन्य थानों से भी बदलाव

तबादलों में दरोगा देशपाल को हसनपुर थाने से मनौटा चौकी भेजा गया है, वहीं मोहम्मद असलम को थाना नौगावां सादात से ढवारसी चौकी और चांदवीर सिंह को उसी थाने से कुमखिया चौकी का चार्ज दिया गया है। अनील त्यागी को डींगरा चौकी से उझारी चौकी तथा रवि कुमार को थाना धनौरा से डींगरा चौकी भेजा गया है, जिससे क्षेत्रीय पुलिस तैनाती का संतुलन बनाया जा सके।

एक तबादला निरस्त

अन्य प्रशासनिक आदेशों के तहत सतवीर सिंह को उझारी चौकी से थाना सैद नंगली और सलीम अहमद को एसएसआई अमरोहा नगर कोतवाली नियुक्त किया गया है। वहीं दरोगा विपिन तोमर का बछरायूं थाने से किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है, जिससे उनके वर्तमान कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार का प्रशासनिक व्यवधान न हो।

Also Read
View All

अगली खबर