Amroha Murder: यूपी के अमरोहा में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार शाम को हुई इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। साथ ही तीन लोग घायल हो गए।
Amroha Murder News: अमरोहा के थाना बछरायू क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में बीती रात जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में घायल सुखवा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं विवाद का आरोपी रितिक थाना रजबपुर में हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। क्षेत्र के गांव कुआखेड़ा गांव में सुखवा के परिवार में अनीस ने अपने हिस्से की भूमि का इकरारनामा निकटवर्ती गांव मिलक मोतीखेड़ा के ऋतिक व अनिल आदि को कर दिया था।
शनिवार की शाम सुखवा विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करा रहा था। निर्माण कार्य की सूचना मिलने पर ऋतिक व अनिल आदि मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर उनके मकान में आग लगा दी थी। विरोध करने पर उनके परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। हमले में सुखवा, नबाब व अख्तरी घायल हो गए थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और बलवा का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश कर रही हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।