अमरोहा

UP Police: धाराएं बढ़ाने के नाम पर मांगे 50 हजार, रिश्वत के खेल में फंसा हेड कांस्टेबल, एसपी ने लिया एक्शन

UP Police News: यूपी के अमरोहा में भ्रष्टाचार के आरोप में थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया और साथ ही निलंबित किया गया है।

less than 1 minute read
Aug 31, 2024
UP Police: धाराएं बढ़ाने के नाम पर मांगे 50 हजार

UP Police News Today: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अमरोहा के रहरा में भ्रष्टाचार के आरोप में थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया और साथ ही निलंबित किया गया है। मामले को गंभीरता से लेकर एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने पीड़ित देशपाल सिंह की तहरीर पर आरोपी हेड कांस्टेबल रवि कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

मारपीट के मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी नहीं होने देने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले हेड कांस्टेबल रवि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये कार्रवाई जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद की गई है। आरोपी हेड कांस्टेबल मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वर्ष 2011 बैच में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है।

Also Read
View All

अगली खबर