अमरोहा

Amroha: प्लास्टिक और पिन्नी में चारा ढूंढते मिले गोवंश, ईओ और गोशाला प्रभारी पर केस दर्ज, मचा हड़कंप

Amroha News: गोशालाओं में मवेशियों के साथ हो रही लापरवाही और अमानवीय व्यवहार पर प्रशासन की कार्रवाई भले ही देर से शुरू हुई हो, लेकिन अब जिम्मेदारों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

2 min read
Jul 07, 2025
Amroha: प्लास्टिक और पिन्नी में चारा ढूंढते मिले गोवंश | Image Source - Social Media

Cattle found searching for fodder in plastic bags in amroha: अमरोहा जिले की जोया नगर पंचायत की गोशाला में गोवंशीय पशुओं की दुर्दशा सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। निरीक्षण में अव्यवस्थाएं उजागर होने के बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) और गोशाला प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें

झमाझम बारिश से शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, कलेक्टर-महापौर छतरी लेकर निकले जायजा लेने

प्लास्टिक और पिन्नी में चारा ढूंढते मिले गोवंश

डीएम निधि गुप्ता वत्स को जोया गोशाला को लेकर गंभीर शिकायतें मिली थीं। इसके बाद एसडीएम सदर शशिभूषण पाठक ने लेखपाल जितेंद्र शर्मा के साथ मौके पर गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि गोवंश प्लास्टिक और पिन्नी में चारा ढूंढने को मजबूर थे। गोशाला में गंदगी का माहौल था और पशुओं को सिर्फ सूखा भूसा ही दिया जा रहा था, जो उनकी पोषण आवश्यकताओं के लिए नाकाफी है।

पहले भी सामने आ चुका है गोशालाओं की लापरवाही का मामला

इससे पहले चार दिन पहले गुरेठा नंदी विहार गोशाला में कुछ गोवंशीय पशुओं की मौत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मृत पशुओं को ट्रैक्टर से घसीटा जा रहा था। हालांकि उस वक्त प्रशासन ने उस वीडियो को पुराना बताकर नजरअंदाज कर दिया था।

लेखपाल की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

जोया गोशाला में सामने आई अव्यवस्थाओं को लेकर लेखपाल जितेंद्र शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सीओ सिटी शक्ति सिंह ने जानकारी दी कि जोया नगर पंचायत के ईओ विपिन कुमार सेंगर और गोशाला प्रभारी बृजपाल के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी गई

एसडीएम सदर शशिभूषण पाठक ने बताया कि निरीक्षण के बाद तैयार की गई रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को सौंप दिया गया है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और गोशालाओं की व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर