अमरोहा

गंगा में बहकर आई महिला की सिर कटी लाश, फैल गई सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त

Amroha News: यूपी के अमरोहा में बीती रात गंगा में एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बोरे को खेलते ही सन्न रह गई।

less than 1 minute read
Jan 09, 2025
गंगा में बहकर आई महिला की सिर कटी लाश

Amroha News: अमरोहा जिले में बुधवार को गंगा नदी में एक युवती की गर्दन कटी लाश मिली। पुलिस का मानना है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को नदी में फेंक दिया गया। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नहीं हो पाई शिनाख्त

बता दें कि अमरोहा जिले के गजरौला में तिगरी के सामने गंगा जल में युवती की बिना गर्दन की लाश मिली। लाश बोरी में बंद थी। मृतका काला लोअर और छींटदार धारीदार सूट पहने हुए थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया। गर्दन नहीं होने के कारण मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने हत्या कहीं ओर किए जाने की आशंका जताई है।

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार लाश कपड़े में लिपटी हुई थी, सिर भी गायब था। पुलिस ने बताया कि शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है। 72 घंटे तक शिनाख्त नहीं होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Also Read
View All
धर्मेंद्र की याद में भावुक हुआ जाट समाज: अभिनेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, शहर के गणमान्यों ने साझा की यादें

ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास में शीरे से भरा टैंकर पलटा, बिजली के खंभे टूटे; कई गांव अंधेरे में डूबे

जमीन में हिस्सा मांगना बेटी को पड़ा भारी; भाई ने धारदार हथियार से की बहन की हत्या, मां नहाकर लौटीं तो लाश देखकर चीख पड़ीं

बिजली बकाएदारों के लिए बड़ा मौका! OTS योजना में 100% ब्याज माफी और मूलधन पर छूट, आज से शुरू हुआ अभियान

रूठी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा पति: पत्नी ने वापस चलने से किया इनकार; युवक ने उठाया ऐसा कदम, परिवार में मचा कोहराम

अगली खबर