Amroha News: यूपी के अमरोहा में बीती रात गंगा में एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बोरे को खेलते ही सन्न रह गई।
Amroha News: अमरोहा जिले में बुधवार को गंगा नदी में एक युवती की गर्दन कटी लाश मिली। पुलिस का मानना है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को नदी में फेंक दिया गया। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि अमरोहा जिले के गजरौला में तिगरी के सामने गंगा जल में युवती की बिना गर्दन की लाश मिली। लाश बोरी में बंद थी। मृतका काला लोअर और छींटदार धारीदार सूट पहने हुए थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया। गर्दन नहीं होने के कारण मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने हत्या कहीं ओर किए जाने की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार लाश कपड़े में लिपटी हुई थी, सिर भी गायब था। पुलिस ने बताया कि शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है। 72 घंटे तक शिनाख्त नहीं होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।