Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर बृजघाट और तिगरी गंगा धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कड़ाके की सर्दी के बावजूद तड़के से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया।
Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया। ब्रजघाट व तिगरी गंगा धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर जाम की स्थिति बनी रही। गंगा तट पर हर हर गंगे का जयघोष गूंजता रहा। वातावरण भक्तिमयी बना रहा। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाते हुए मनौती मांगी।
माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर बृजघाट और तिगरी गंगा धाम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। कड़ाके की सर्दी के बावजूद तड़के से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। अमरोहा समेत आसापास बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, दिल्ली आदि शहरों व राज्यों से भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे व परिवार एवं समाज के लिए मंगलकामना की।