Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक नशे में धुत गैंगस्टर ने विवाद के दौरान अपनी पत्नी की चोटी काट दी और तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया।
Drunk gangster cuts off wife braid in Amroha: अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशे में धुत गैंगस्टर ने पारिवारिक विवाद के दौरान अपनी पत्नी की चोटी काट दी और बाद में तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति कमाल आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके खिलाफ गोकशी और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
घटना तीन मई की रात की है जब कमाल स्मैक के नशे में घर लौटा। उसके साथ कई युवक भी मौजूद थे। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की और कैंची से उसकी चोटी काट दी।
शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पीड़िता ने फोन कर अपने मायके वालों को भी बुला लिया। इसके बाद पति ने तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ने की घोषणा कर दी।
सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कमाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।