Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बिजली लाइन बदलने गई टीम पर हमला किया गया। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
Amroha News Today: अमरोहा जिले के थाना डिडौली इलाके में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अमरोहा के जोया गांव अजीज नगर में बिजली विभाग की टीम जर्जर बिजली लाइन को बदलने का काम कर रही थी।
टीम में चार कर्मचारी काम कर रहे थे। काम के दौरान गांव के चार लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों ने पहले कर्मचारियों को तार न बदलने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने कर्मचारियों से गाली-गलौच की। आरोपियों ने बेल्ट से कर्मचारियों की पिटाई भी कर दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।