अमरोहा

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बेटी की शादी में पिता की हार्ट अटैक से मौत, मचा कोहराम

Amroha News: यूपी के अमरोहा में एक शादी समारोह के दौरान एक दुखद घटना घटी।

less than 1 minute read
Apr 15, 2025
शादी की खुशियां मातम में बदलीं

Amroha News Today: अमरोहा जिले के मोहल्ला नोगजा निवासी 55 वर्षीय सड़क निर्माण ठेकेदार कुतुब मलिक की बेटी की शादी के दिन दर्दनाक हादसा हो गया। खुशी के इस मौके पर अचानक ऐसा दुख आया कि हर कोई सन्न रह गया।

बैंक्वट हॉल में चल रहा था निकाह का कार्यक्रम

कुतुब मलिक की दूसरी बेटी की शादी बिजनौर रोड स्थित एक बैंक्वट हॉल में आयोजित थी। बारात बिजनौर के नहटौर से आई थी। निकाह की रस्में पूरी हो चुकी थीं और बाराती एवं मेहमान खाना खा रहे थे।

अचानक सीने में उठा दर्द, मची अफरा-तफरी

इसी बीच कुतुब मलिक को अचानक सीने में तेज़ दर्द की शिकायत हुई। स्थिति बिगड़ते देख परिजन उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक था। यह खबर सुनकर परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।

खुशियों के बीच मातम, फिर भी निभाई जिम्मेदारी

शादी का माहौल एकदम मातम में बदल गया। लेकिन गम के इस भारी पल में भी परिवार ने हिम्मत जुटाई और दुल्हन को गमगीन माहौल में बरात के साथ विदा किया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

कुतुब मलिक अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गए हैं। उनकी अचानक हुई मौत से मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है।

Also Read
View All

अगली खबर