Amroha News: यूपी के अमरोहा में एक शादी समारोह के दौरान एक दुखद घटना घटी।
Amroha News Today: अमरोहा जिले के मोहल्ला नोगजा निवासी 55 वर्षीय सड़क निर्माण ठेकेदार कुतुब मलिक की बेटी की शादी के दिन दर्दनाक हादसा हो गया। खुशी के इस मौके पर अचानक ऐसा दुख आया कि हर कोई सन्न रह गया।
कुतुब मलिक की दूसरी बेटी की शादी बिजनौर रोड स्थित एक बैंक्वट हॉल में आयोजित थी। बारात बिजनौर के नहटौर से आई थी। निकाह की रस्में पूरी हो चुकी थीं और बाराती एवं मेहमान खाना खा रहे थे।
इसी बीच कुतुब मलिक को अचानक सीने में तेज़ दर्द की शिकायत हुई। स्थिति बिगड़ते देख परिजन उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक था। यह खबर सुनकर परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।
शादी का माहौल एकदम मातम में बदल गया। लेकिन गम के इस भारी पल में भी परिवार ने हिम्मत जुटाई और दुल्हन को गमगीन माहौल में बरात के साथ विदा किया।
कुतुब मलिक अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गए हैं। उनकी अचानक हुई मौत से मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है।