
बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण का मामला
MP Barq hearing today Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में आज मंगलवार, 15 अप्रैल को विनिमय क्षेत्र की नियत प्राधिकारी एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा सुनवाई करेंगी। अब तक इस प्रकरण में 15 बार तारीख टाली जा चुकी है, जबकि एक बार 500 रुपये का जुर्माना भी सांसद पर लगाया गया है।
इस मामले की शुरुआत 5 दिसंबर 2023 को हुई, जब एसडीएम ने सांसद को पहला नोटिस जारी किया और 12 दिसंबर तक जवाब देने को कहा। लेकिन सांसद की ओर से समय मांगा गया।
इसके बाद क्रमशः 14 दिसंबर, 28 दिसंबर, और फिर जनवरी 2024 में कई बार नोटिस भेजे गए और समयसीमा बढ़ाई जाती रही।
30 जनवरी को सांसद के वकील कासिम जमाल और नईम एडवोकेट एसडीएम के सामने पेश हुए। इसके बाद भी 4 फरवरी और 10 फरवरी तक की मोहलत दी गई। जब उस दिन भी जवाब नहीं दिया गया, तो एसडीएम ने 500 रुपये का जुर्माना लगाया और 17 फरवरी की तारीख तय की।
17 फरवरी की सुनवाई भी नहीं हो सकी और इसे 25 फरवरी, फिर 5 मार्च, और अंत में 18 मार्च तक बढ़ाया गया। लेकिन तय समय में जवाब दाखिल नहीं किया गया। इसके बाद एसडीएम ने 22 मार्च की तारीख नियत की, लेकिन वह भी टल गई।
5 अप्रैल को संपूर्ण समाधान दिवस की व्यस्तता के कारण 15 अप्रैल की तारीख तय की गई है। अब देखना होगा कि इस बार सांसद की ओर से जवाब दाखिल किया जाता है या फिर एक बार फिर से समय की मांग की जाएगी।
Published on:
15 Apr 2025 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
