Amroha News: यूपी के अमरोहा में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। खाना बनाते वक्त लगी आग में 25 वर्षीय युवक झुलस गया और लाखों का नुकसान हो गया। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Gas cylinder exploded in a house in Amroha: अमरोहा की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छेवड़ा में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नरेश के घर में बच्चे खाना बना रहे थे, इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया।
हादसे में घर में मौजूद 25 वर्षीय कपिल आग की चपेट में आ गया। कपिल को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित नरेश ने बताया कि इस हादसे में उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। घर में रखा सारा फर्नीचर, कपड़े और अन्य कीमती सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।