Amroha News: यूपी के अमरोहा में अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस (International Daughters Day) के मौके पर प्रशासन ने एक अनोखी पहल की। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले की आठ होनहार छात्राओं को 'एक दिन के लिए अधिकारी' बनाया गया।
Amroha News Today In Hindi: अमरोहा में अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस (International Daughters Day) के मौके पर बेटियों को स्कूल से खास अंदाज में सरकारी दफ्तर लाया गया, जहां उन्होंने एक अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान छात्राओं ने प्रशासनिक कार्यों को नजदीक से समझा और अपने अनुभव साझा किए।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हुए इस कार्यक्रम में एमए की छात्रा नेहा पवार को एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया। नेहा ने इस मौके पर कहा, यह अनुभव मेरे लिए बेहद खास रहा। इससे मुझे आत्मविश्वास और प्रेरणा मिली है कि हम बेटियां भी बड़े पदों पर जाकर समाज को बदल सकती हैं।
अनुषा (शास्त्री तृतीय वर्ष की छात्रा) को जिला विकास अधिकारी बनाया गया, जबकि अंशिका त्रिगुणा (कक्षा 11वीं) को जिला पंचायत राज अधिकारी का पद मिला। यशिका प्रकाश (कक्षा 10वीं) को जिला समाज कल्याण अधिकारी और स्नेहा (कक्षा 12वीं) को जिला प्रोबेशन अधिकारी बनने का मौका मिला।
इस विशेष मौके पर बेटियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की। स्नेहा एक दिन के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी बनीं। उन्होंने कहा, महिलाओं को सशक्त और सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम बेहद अहम है। सरकार का यह प्रयास सराहनीय है, जिससे महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान और सुरक्षा बढ़ेगी।