Amroha News: यूपी के अमरोहा में गोधन के दीपक तैयार किए जाएंगे। इस दिवाली रिहायशी इलाकों से दूर सरकारी इमारतें भी इन्हीं दीपों के उजियारे से रोशन होंगी। तिगरी गंगा मेले में भव्य आयोजन के दौरान इको फ्रेंडली इन्हीं दीपों की दीपमाला सजाई जाएगी।
Amroha News Today: अमरोहा में गोधन के दीपक तैयार किए जाएंगे। इको फ्रेंडली इन दीपक में तेल की खपत कम होने के साथ ही जलने के बाद उपयोग पेड़-पौधों की खाद के लिए किया जा सकता है। इस दिवाली सरकारी दफ्तरों को इन्ही दीपकों से रोशन करने का निर्देश डीएम निधि गुप्ता ने जिम्मेदार अफसरों को दिया है।
इसके साथ ही जल्द से जल्द स्थानीय स्तर पर ही इन दीपकों का उत्पादन बड़े पैमाने पर शुरू कराने के साथ ही निर्यात आसपास अन्य जिलों तक करने का भी निर्देश दिया। तिगरी गंगा मेले में भी हर साल सजने वाली भव्य दीपमाला के दौरान भी उन्होंने इन्हीं दीपकों का प्रयोग करने पर जोर दिया है। कुल मिलाकर डीएम के साथ के बाद फिलहाल सूक्ष्म स्तर पर चल रही यह पूरी कवायद आने वाले दिनों में बड़े कारोबार का रूप भी ले सकती है।