Amroha News: यूपी के अमरोहा में पालतू बिल्ली की मौत से सदमे में एक महिला ने सुसाइड कर लिया। महिला तीन दिनों तक बिल्ली के शव के साथ रही। वह शव को सीने से लगाकर रोती रही।
Woman Committed Suicide in Amroha: अमरोहा के हसनपुर मोहल्ला रहरा अड्डा में एक महिला ने अपनी पालतू बिल्ली की मौत के बाद खुदकुशी कर ली। महिला ने बिल्ली की लाश को दो दिन तक सीने से चिपकाए रखा और जब उसकी उम्मीद टूटी, तो उसने फांसी लगा ली।
बता दें कि हसनपुर नगर में पालतू बिल्ली की मौत से आहत पूजा (30) ने खुदकुशी कर ली। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। महिला तीन दिन से मरी हुई बिल्ली के साथ रह रही थी। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक महिला की माँ ने बताया कि पूजा को बिल्ली से बहुत प्रेम था। वह उसके बिना नहीं रह पाती थी। तीन दिन पहले बिल्ली की मौत हो गई थी। मृत बिल्ली को पूजा ने दफनाने नहीं दिया। पूजा कहती थी कि बिल्ली जीवित हो जाएगी। इसलिए उसके साथ ही वह रह रही थी।
परिजनों ने पूजा को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। शनिवार की रात लगभग 8 बजे पूजा की मां गजरा देवी उसके कमरे में पहुंची तो पूजा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। जबकि मरी हुई बिल्ली वहीं पास में ही थी। पूजा की मौत से परिवार में गम का माहौल है।