Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी सिपाही पत्नी पर उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है। युवक ने SP ऑफिस पहुंच कर एक शिकायती पत्र दिया है।
Amroha News Today: अमरोहा के थाना नौगावां सादात क्षेत्र के गांव रजाकपुर में एक युवक अपनी सिपाही पत्नी के कथित उत्पीड़न से परेशान होकर SP ऑफिस पहुंचा। SP को शिकायत पत्र सौंपते हुए युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पुलिस में सिपाही है, जो अपने पद का रौब झाड़ते हुए उसका उत्पीड़न कर रही है।
पीड़ित पति कपिल सिंह का कहना कि उसकी शादी इलाके के ही एक गांव की महिला सिपाही से हुई थी, जो वर्तमान समय में बरेली जिले में तैनात है। शादी के बाद उनके दो बेटियां हुईं, जिनमें से एक बेटी पत्नी के पास और दूसरी उसके पास रहती है। कपिल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने दबाव बनाकर मुरादाबाद के बुद्धि बिहार कॉलोनी में मकान बनवाकर अपने नाम करा लिया और फिर उसे घर से निकाल दिया।
तो वहीं, पीड़ित परेशान होकर सोमवार को SP ऑफिस पहुंचा और SP के नाम एक शिकायती पत्र सौंपा। पीड़ित का कहना है कि उसे अपनी पत्नी से लगातार फर्जी मुकदमों में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी मिल रही है। उसने SP ऑफिस पहुंच अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।