UP News Hindi: यूपी के अमरोहा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में एंटी करप्शन टीम ने JE भानुप्रताप सिंह को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
UP News Today: अमरोहा में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते विनियमित क्षेत्र के JE भानुप्रताप और उनके सहयोगी शादाब को गिरफ्तार किया है। JE ने दुकान का नक्शा पास कराने के नाम पर 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
JE को नगर कोतवाली लाया गया। जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित को रिश्वत की रकम लेकर जेई के पास भेजा। तय योजना के अनुसार जैसे ही जेई भानु प्रताप सिंह ने रुपये लिए टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने पूरी कार्रवाई कैमरे में भी कैद कर ली। कार्रवाई से मौके पर खलबली मच गई।