Amroha News Today: यूपी के अमरोहा में हाशमी परिवार को लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी मिली है। डॉ. बुरहान हाशमी को फोन और व्हाट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी गई।
Lawrence bishnoi gang extortion threat to hashmi family amroha: पंजाब और हरियाणा के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर अमरोहा के प्रतिष्ठित हाशमी परिवार से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धमकी मिलने के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।
पूरा मामला हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे डॉ. बुरहान उद्दीन हाशमी से जुड़ा है। गुरुवार सुबह करीब 9:15 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताते हुए दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। फोन पर यह भी धमकी दी गई कि अगर रकम नहीं दी गई, तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
फोन कॉल के तुरंत बाद सुबह 9:23 और 9:24 बजे उसी नंबर से व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भी भेजे गए। इसके बाद डर का माहौल और गहरा गया जब उसी नंबर से डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी व उनके भाइयों के मोबाइल पर भी कॉल आई, जिसे डर के कारण किसी ने रिसीव नहीं किया।
इस घटना के बाद डॉ. हाशमी परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शहर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, साइबर थाना पुलिस उस मोबाइल नंबर की आईडी और लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार संदिग्धों की निगरानी तेज कर दी गई है।
धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने डॉ. हाशमी के आवास मोहल्ला काजीजादा और उनके कॉलेज परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने गनर मुहैया कराने के साथ-साथ हर मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। हाशमी दवाखाना और शैक्षणिक संस्थानों के आसपास भी पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।
शुक्रवार दोपहर जब सोशल मीडिया पर धमकी से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हुआ, तब इस मामले की जानकारी आम लोगों को भी हो गई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग हाशमी परिवार से मिलने उनके घर पहुंचने लगे। कई लोगों ने फोन कर उनका हालचाल जाना।
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि परिवार की सुरक्षा को लेकर हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। एसपी स्तर से निगरानी बढ़ा दी गई है और जांच को प्राथमिकता दी जा रही है।