Amroha News: यूपी के अमरोहा में दहेज में बुलेट की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर निकाल दिया।
Amroha News Today: अमरोहा के गजरौला में दहेज में बुलेट बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना गजरौला क्षेत्र के गांव कांकाठेर निवासी राधेश्याम ने अपनी बेटी नेमवती की शादी साल 2013 में संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव कनैटा निवासी चिंटू राणा पुत्र शंकर राणा के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ साल बाद ही ससुराल वालों ने विवाहिता से दहेज में बुलेट बाइक की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया गया।
20 दिसंबर 2023 को विवाहिता को फिर से मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति चिंटू, ससुर शंकर राणा, सास भूरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।