
UP Weather: बसंत पंचमी पर यूपी में होगी बारिश..
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में सर्दी से रहत मिल गई है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, अब मौसम में बदलाव आने वाला है और यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 2 से 4 फरवरी यानी कि तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट है। वहीं, प्रदेश में आज रात और कल सुबह घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं।
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ वसंत पंचमी के बाद 3 फरवरी से सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश में 3 से 7 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी। प्रदेश के 33 जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई है।अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो डिग्री सेल्सियस से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने के आसार हैं।
बसंत पंचमी को वसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है और यह दिन खासतौर पर विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा के लिए जाना जाता है। चूंकि पूर्वी यूपी में धूप खिलने की संभावना है, इसलिए यहां लोग खुले आसमान के नीचे पतंगबाजी का आनंद ले सकेंगे। वहीं, बसंत पंचमी पर 2 फरवरी को मुरादाबाद, रामपुर सहित 17 जिलों में बारिश की संभावना है।
Published on:
01 Feb 2025 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
