Amroha Accident News: यूपी के अमरोहा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक महिला टीचर और उनके बेटे की मौत हो गई। हादसे में उनका भाई और बेटी घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मां-बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों का बुरा हाल है।
Amroha Accident News Today: अमरोहा जिले के हसनपुर-संभल रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक महिला टीचर सीमा चौधरी और उनके बेटे सूर्यांश की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार परिवार रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर लौट रहा था। बुधवार देर रात हसनपुर-संभल रोड पर सैदनगली में उनकी कर को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका सीमा चौधरी (38) और उनके बेटे सूर्यांश चौधरी (16) की मौत हो गई। मां-बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना में सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि मां बेटे की मौत हुई है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।