Amroha Crime: यूपी के अमरोहा में जमीनी विवाद के चलते एक भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि डेढ़ साल पहले लापता हुए 40 वर्षीय छोटे की हत्या उनके भतीजे सर्वेश ने की थी।
Amroha Crime News: अमरोहा में 20 महीने से लापता किसान का कंकाल गड्ढे से बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार किसान के भतीजे ने जमीन के लालच में हत्या कर शव को गड्ढे में दबाया था। भतीजे की निशान देही पर ही कंकाल बरामद किया है। मामला घटना सैदनगली इलाके के गांव देहरा मिलक की है।
बता दें कि कंकाल पोस्टमार्टम को भेजा गया है। मृतक शराब पीने का आदी था। लापता होने से पहले खेत पर चाचा भतीजे में विवाद हुआ था। उसके बाद भतीजे ने हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि छोटे सिंह की हत्या में भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
SP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपी को पेश करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया। मामले को सुलझाने में सफल रही पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 20,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।